BIRTHDAY WISHES IN HINDI : It is a tradition to send birthday wishes and to celebrate the occasion. Some enjoy all-out parties, while some gather a bunch of close friends and soak up the sun in their backyard. Whatever your choice is, it feels lovely to receive birthday wishes.
Birthday Wishes In Hindi
1) जन्मदिन की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियाँ की
शुभकामनाएं लायी हैं,
आप हँसते रहे हर दिन,
इसलिए भगवान से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
जन्मदिन मुबारक ||
2) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..
3) सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया..
4) खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Birth Day..
5) मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
Happy Birthday... (Birthday Wishes In Hindi)
6) खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को…🙏 ~ Happy Birthday
7) हो पूरी दिल की ख्वाइशे आपकी,
मिले खुशियों का जहां सारा,
आप दुआओं में मांगो एक तारा,
और खुदा बरसा दे आसमान सारा।
।। जन्मदिन मुबारक ।।
8) आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर भगवान करे सारा जहाँ हो आपका।
9) दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
10) जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Wish You A Very
Happy Birthday (Birthday Wishes In Hindi)
0 Comments
Please Do not Enter Any Spam Link in The Comment Box